गणित की दुनिया में नये मेथड का ‘उदय’

गणित की दुनिया में नये मेथड का ‘उदय’

उदय कुमार जी

सुजीत कुमार मिश्रा

महाराष्ट्र का पुणे शहर जो इन दिनों कोरोना के हॉटस्पॉट की वजह से सुर्खियों में है, ऐसे में सबकुछ ठप है । ना स्कूल चल रहा है ना कोचिंग संस्थान ऐसे में बच्चों के भविष्य को लेकर अभिभावकों के मन में बड़ी चिंता थी। लिहाजा ऐसे लोगों की चिंता दूर करने के लिए पुणे के कोथरूड में संचालित कुमार क्लासेस सामने आया । पिछले साल जब कोरोना ने हिंदुस्तान के हर शहर को ठप कर दिया । किसी को कुछ नहीं सूझ रहा था ऐसे में कुमार क्लासेस के डायरेक्टर उदय कुमार ने छात्रों को ऑनलाइन टीचिंग की सुविधा देने का फैसला किया।
कुमार क्लासेस की ऑन लाइन टीचिंग मेथड लोगों को काफी पसंद आने लगा और बहुत कम समय में उदय सर के क्लास की डिमांड पुणे के बाहर भी होने लगी। आज कुमार क्लासेस की ऑन लाइन टीचिंग व्यवस्था देश के कई राज्यों में पसंद की जाने लगी है । कोरोना जैसी महामारी में भी उदय कुमार और उनकी टीम ने छात्रों के कैरियर की परवाह की, दिन हो या रात वो अपने छात्रों के लिए हमेशा उपलब्ध रहे। शिक्षा सबके लिए ज़रूरी, पैसा न बने मज़बूरी..इसी ध्येय के साथ उन्होंने कुमार क्लासेज का यूट्यूब चैनल भी शुरू किया ताकि शिक्षा की अलख जली है तो उसकी रोशनी हर जगह पहुंचे।उदय जी का कुमार क्लासेस एक साल के भीतर ही विदेशों में भी काफी सुर्खिया बटोरने लगा है । अमेरिका और यूरोप के कई देशों के छात्र कुमार क्लासेस की ऑनलाइन पढ़ाई में हिस्सा ले रहे हैं । यही वजह है कि महाराष्ट्र के बड़े-बड़े मीडिया हाउस ने उदय कुमार को अवार्ड से नवाजा है।

उदय कुमार पिछले कई सालों से पुणे में छात्रों को मैथ की कोचिंग कराते आ रहे हैं । उनकी मेहनत और मैथ मेटिक्स का मेथड छात्रों को काफी पसंद आता है यही वजह है कि उनके पढ़ाये छात्र आज की तारीख में अच्छे अच्छे शिक्षण संस्थानों में दाखिल हो चुके हैं।
यही नहीं उदय कुमार गरीब छात्रों की मदद के लिए हमेशा आगे आये हैं, छात्रों के सामने फीस भरने की मजबूरी हो या आर्थिक समस्या उन्होंने सबकी भरपूर मदद की है। एक बार एक छात्रा को एडमिशन में आर्थिक समस्या आ रही थी तो उदय कुमार ने अपील की और महज 3 दिनों में छात्रा के पिता के एकाउंट में इतने पैसे आ गए कि एडमिशन फीस की उसकी सबसे बड़ी समस्या का समाधान हो गया
कुमार सर की उपलब्धियों की बात करें तो इनके 25 छात्रों ने सीए सीपीटी में कामयाबी हासिल की। कुमार सर के गाइडेंस में 20 से ज्यादा छात्रों ने SAT एग्जाम को क्लियर किया। अमेरिका और लंदन की कई यूनिवर्सिटी में कुमार सर के छात्र आज दाखिला लेकर पढ़ाई कर रहे हैं। 10 से ज्यादा स्टूडेंट इनके डिप्लोमा इंजीनियरिंग एग्जाम में टॉप कर चुके हैं। इनके कई छात्र पुणे के बेस्ट कॉलेज में एडमिशन हासिल कर चुके हैं।

साल 2021 में उदय कुमार को मैथ के बेस्ट टीचर का अवार्ड मिला और ये अवार्ड महाराष्ट्र के सबसे बड़े मीडिया ग्रुप लोकमत की ओर से दिया गया। इनके छात्रों की कामयाबी का रेकॉर्ड शत प्रतिशत है। गरीब छात्रों के लिए भी कुमार से आगे बढ़कर खड़े रहते हैं यही वजह है कि आज लोग उदय कुमार को कुमार सर के नाम से जानने लगे हैं ।