आंकड़ों से समझिए किसान और गरीब सरकार की कितनी है प्राथमिकता

आंकड़ों से समझिए किसान और गरीब सरकार की कितनी है प्राथमिकता

  1. ग्राफिक इमेज साभार भास्कर

    सरकार का कुल बजट 27 लाख 84 हजार 200 करोड़

  2. शिक्षा के लिए 93 हजार 848 करोड़ रुपये आवंटित यानी कुल बजट का महज 3.3 फीसदी ।
  3. स्वास्थ्य के 63 हजार 538 करोड़ रुपये आवंटित किए गए जो कुल बजट का महज 2.28 फीसदी है।
  4. कृषि और संवर्धन के लिए एक लाख 49 हजार 981 करोड़ रुपये आवंटित किए गए जो कुल बजट का 5.38 फीसदी है।

बजट में किसानों को क्या मिला ?

  1. किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना को मंजूरी ।
  2. किसान परिवार को प्रतिमाह 500 रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी ।
  3. 2 हेक्टेयर तक की खेती वाले किसानों को ही आर्थिक मदद मिलेगी।
  4. प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को ब्याज में 2 फीसदी की छूट ।
  5. फसल ऋण का समय से भुगतान करने पर 3 फीसदी का इंटरेस्ट सबवेंशन ।